Municipal Corporation Jalandhar में एक एसडीओ और एक ठेकेदार को निगम मुलाजिमों ने जमकर पीट दिया। मारपीट की घटना एक अधिकारी के आफिस में बताई जा रही है। एसडीओ और ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे थे, जिससे नाराज मुलाजिमों ने दफ्तर में ही पीट दिया।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम के एसई (SE) के दफ्तर में मीटिंग के दौरान एक एसडीओ और ठेकेदार के साथ निगम मुलाजिमों की बहस हो गई।
सूत्र बता रहे हैं कि किसी टैंडर को लेकर ठेकेदार और एसडीओ अपनी मनमानी कर रहे थे, जिससे मुलाजिमों ने पहले विरोध किया, बाद में हाथापाई शुरू हो गई।
पुलिस थाने में शिकायत नहींनगर निगम के एसई दफ्तर में एसडीओ और ठेकेदार के साथ हुई मारपीट की चर्चा पूरे दिन निगम मुख्यालय में होती रही। लेकिन इस बात को लेकर एसडीओ और ठेकेदार की तऱफ से कोई शिकायत न तो पुलिस थाने में दी गई है और न ही नगर निगम के कमिश्नर से की गई है।