MP Same Sex Relationship: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हरियाणा से एक महिला अपनी समलैंगिक महिला मित्र को लेने शिवपुरी पहुंच गईं. इन दोनों की मित्रता इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों ने कई वक्त एक साथ ऑनलाइन गुजारा और इसके बाद फिर हरियाणा में कुछ समय एक साथ दोनों रहीं थीं. पति भी काम धंधे की तलाश में इन दोनों के साथ हरियाणा मे रहने चला गया था.
जानकारी के अनुसार, अपनी समलैंगिक महिला मित्र के पति को हरियाणा की रहने वाली महिला ने भाई बनाकर अपने साथ रखा था. लेकिन देखते-देखते इन दोनों महिलाओं में समलैंगिक प्यार हो गया. पति को इसकी खबर हुई तो वह अपनी पत्नी को साथ लेकर वापस शिवपुरी आने की जिद करने लगा लेकिन पत्नी राजी नहीं हुई इसके बाद पति मजबूर होकर बिना पत्नी के शिवपुरी लौट आया और पत्नी को यह कहकर बुलवाया की वह उसे तलाक देने के लिए राजी है. बस उसे शिवपुरी आकर तलाक के कागज पर दस्तखत करने हैं. यह सुनकर हरियाणा में रह रहीं इस युवक की पत्नी समलैंगिक महिला मित्र को दो दिन के लिए छोड़कर यहां शिवपुरी आ गईं, लेकिन जब दो दिन बाद हरियाणा नहीं लौटी तो हरियाणा की रहने वाली महिला शिवपुरी की अपनी समलैंगिक महिला को वापस लेने हरियाणा से शिवपुरी आ गईं.