13 C
New York
Tuesday, April 15, 2025

Buy now

spot_img

रिंकू को देखें कयो किया गिरफ्तार पुलिस ने

जालंधर/मोहाली। Punjab News: साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में बने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से पर्दा हटाकर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे भाजपा (BJP) नेताओं के साथ जालंधर (Jalandhar) के पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने गिरफ्तारी देते हुए कहा कि राज्य की भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार शहीदों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को तिरपाल से ढक कर रखा गया है। शहीद की प्रतिमा से सरकार पर्दा ही नहीं हटा रही है, जिससे शहीदों का अपमान भाजपा बिल्कुल बरदाश्त नहीं करेगी।

आम आदमी पार्टी की सरकार दोगली

सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब के युवा शहीद भगत सिंह जी का अपमान कतई बरदाश्त नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार दोगली है, एक तरफ जहां शहीद भगत सिंह की तस्वीर दफ्तरों में लगाने का ढोंग कर रही है, दूसरी तरफ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को 6 महीने से तिरपाल में लपेटकर रखा है। सरकार की ये दोगली नीति राज्य के युवा समझ चुके हैं। जिससे आज युवाओं ने हुंकार भरकर शहीद की प्रतिमा से पर्दा हटाने का आह्वान किया।

सुशील रिंकू ने कहा कि इसी क्रम में आज सैकड़ों युवाओं के साथ भाजपा वर्करों ने शहीद की प्रतिमा से पर्दा हटाकर श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट हुए थे। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते शहीदों को पर्दे में रहना पड़ रहा है।

शहीद की प्रतिमा पर 6 महीने से पर्दा

सुशील रिंकू ने कहा कि शहीद की प्रतिमा पर 6 महीने से पर्दा पड़ा हुआ है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। रिंकू ने बताया कि मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 35 फीट ऊंची प्रतिमा उनके जन्मदिन पर लगाई गई थी, लेकिन अभी तक सरकार शहीद की प्रतिमा से पर्दा नहीं हटा सकी है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,300SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles